Sep 23, 2024

Celebrating Ramdhari Singh 'Dinkar's' birthday with his 10 most iconic lines

Aakanksha Sharma

Mahakavi 'Dinkar'

Ramdhari Singh ‘Dinkar’, a ‘Mahakavi’ known for his intellect, and rebellious nature, wrote some of the most iconic poems in his lifetime. He inspired people back in the day, and his poetry continues to inspire us today. On his birthday, here are the 10 most iconic lines by him.

Vani-Prakashan/Pinterest

​Downfall of man

जब नाश मनुज पर छाता है,पहले विवेक मर जाता है।

Canva

​Differences of life and living

प्रासादों के कनकाभ शिखर, होते कबूतरों के ही घर,महलों में गरुड़ ना होता है, कंचन पर कभी न सोता है.रहता वह कहीं पहाड़ों में, शैलों की फटी दरारों में.

Canva

On human nature

आदमी भी क्या अनोखा जीव होता हैउलझनें अपनी बनाकर आप ही फंसता,और फिर बेचैन हो जगता, न सोता है.

Canva

On man’s spirit

वसुधा का नेता कौन हुआ? भूखंड-विजेता कौन हुआ?अतुलित यश-क्रेता कौन हुआ? नव-धर्म-प्रणेता कौन हुआ?जिसने न कभी आराम किया, विघ्नों में रहकर नाम किया

Canva

​‘Krishna ki chetavani’

भूलोक, अतल, पाताल देख, गत और अनागत काल देख,यह देख जगत का आदि-सृजन, यह देख, महाभारत का रण,मृतकों से पटी हुई भू है, पहचान, कहाँ इसमें तू है।

Canva

You may also like

10 Classics ranked from the easiest to t...
Master your Vocabulary: 10 adorable-soun...

​A strong character

सच है, विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है,शूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते

Canva

​The soft male gaze

एक मूर्ति में सिमट गईं किस भाँति सिद्धियाँ सारी?कब था ज्ञात मुझे, इतनी सुन्दर होती है नारी

Canva

On greed’s nature

स्वार्थ हर तरह की भाषा बोलता है, हर तरह की भूमिका अदा करता है, यहां तक कि नि:स्वार्थता की भाषा भी नहीं छोड़ता।

Canva

The real, just rule

आरती लिए तू किसे ढूँढ़ता है मूरख, मन्दिरों, राजप्रासादों में?देवता कहीं सड़कों पर गिट्टी तोड़ रहे, देवता मिलेंगे खेतों में, खलिहानों में ।फावड़े और हल राजदण्ड बनने को हैं, धूसरता सोने से शृँगार सजाती है;दो राह, समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो, सिंहासन खाली करो कि जनता आती है ।

Canva

‘Vaibhav ki Samadhi’

वैभव की मुसकानों में थी छिपी प्रलय की रेखा,जीवन के मधु-अभिनय में बस, इतना ही भर देखा।

Canva

Thanks For Reading!

Next: 10 Classics ranked from the easiest to the hardest to read